LIVE: आजमगढ़ के पूर्व सपा सांसद रमाकांत यादव को फंसाया इस बयान ने, मुकदमा दर्ज
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव पर जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
आजमगढ़: डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे के आदेश पर सिधारी थाने में पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्व सांसद ने कहा था कि कोरोना छलावा है। कोरोना पीड़ित को गले लगा लूंगा। यही बयान पूर्व सांसद को महंगा पड़ गया। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने नोटिस जारी कर उनके दिए बयान का वैज्ञानिक आधार पूछा है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है।
पूर्व सांसद ने कहा था कि सरकार एनआरसी, सीएए, एनआरपी, महंगाई आदि से ध्यान हटाने के लिए सरकार जनता को गुमराह कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
रमाकांत के खिलाफ सिधारी थाने में एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद रमाकांत यादव ने एक और बयान जारी कर कहा कि मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर दिखाया है। मैंने हमेशा सावधानी बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: विधायक रमाकांत यादव की जमानत अर्जी खारिज