सावधान! कोरोना वायरस के इलाज की ये दवा मानकों पर नहीं उतरी खरी, कंपनी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के इलाज में प्रयोग होने वाली फेराविर दवा औषधि विभाग की जांच में मानकों पर खरी नहीं उतरी है। अब विभाग ने दवा निर्माता कंपनी तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

फेराविर दवा मानकों पर खरी नहीं
फेराविर दवा मानकों पर खरी नहीं


नोएडा: कोरोना वायरस के इलाज में प्रयोग होने वाली फेराविर दवा औषधि विभाग की जांच में मानकों पर खरी नहीं उतरी है। अब विभाग ने दवा निर्माता कंपनी तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने सोमवार को बताया कि महामारी के दौरान फेराविर दवा की काफी मांग थी और बीमारी के इलाज में इस दवा का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि जून 2021 में दादरी के एक मेडिकल स्टोर से फेराविर दवा का नमूना लिया गया था और रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में फिर तेजी से पांव पसारने लगा कोरोना, जानिये कितने नये मामले आये सामने

बब्बर ने बताया कि दवा बनाने वाली कंपनी ‘मैस्कॉट हेल्थ सीरीज’, हरिद्वार से जवाब मांगा गया। कंपनी ने दवा बनाने की बात स्वीकार की लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी।

उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कंपनी और तीन लोगों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: जानिये देश में कोविड-19 का क्या है ताजा हाल, 24 घंटे में कितने लोग हुए कोरोना संक्रमित, पूरा अपडेट










संबंधित समाचार