कटिया लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया लाखों रुपये की बिजली चोरी का मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर 7.19 लाख रुपये की बिजली चोरी करने का मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर 7.19 लाख रुपये की बिजली चोरी करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक निजी बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी भिवंडी के ‘क्वार्टर गेट’ इलाके में बिजली के तार से अवैध रूप से अपना तार जोड़कर (कटिया लगाना) बिजली की चोरी कर रहा था।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: आदित्य ठाकरे समेत उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

बिजली कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने दो नवंबर 2022 से एक नवंबर 2023 तक 23,550 यूनिट बिजली की चोरी की जिसकी कीमत 7,19,699 रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर शांति नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें | Crime News: कलयुगी बाप ने मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बेटी की गला दबाकर की हत्या, जानिये पूरी वारदात










संबंधित समाचार