Terror Threat to Mumbai Police: सीमा हैदर के पाकिस्तान न लौटने पर भारत में 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी, पुलिस अलर्ट

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस के यातायात नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने वतन नहीं लौटी, तो भारत में 26/11 जैसा आतंकवादी हमला हो सकता है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान से भागगकर ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर
पाकिस्तान से भागगकर ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर


मुंबई: मुंबई पुलिस के यातायात नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने वतन नहीं लौटी, तो भारत में 26/11 जैसा आतंकवादी हमला हो सकता है।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमकी भरा फोन 12 जुलाई को आया था।

अधिकारी के मुताबिक, फोन करने वाला व्यक्ति उर्दू में बोल रहा था और उसने कहा कि सीमा हैदर के पाकिस्तान न लौटने पर भारत में 26/11 के मुंबई हमले जैसा आतंकवादी हमला होगा, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।

यह भी पढ़ें | Terror Threat In Mumbai: मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, महाराष्ट्र के कई शहरों में अलर्ट, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस धमकी भरे कॉल की जांच कर रही है और मामले की जांच के लिए अपराध शाखा की टीम की भी मदद ली जा रही है।

अधिकारी के अनुसार, धमकी भरी फोन कॉल एक ऐप के माध्यम से की गई थी और पुलिस कॉलर के आईपी एड्रेस के बारे में पता लगाने की कोशिशों में जुटी है।

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा निवासी अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए हाल में भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी। दोनों की ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी।

यह भी पढ़ें | Honey Trapped: विदेश मंत्रालय का ड्राइवर ISI के हनीट्रैप में फंसा, पाकिस्तान को भेजने लगा खुफिया जानकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के सिलसिले में सीमा (30) और सचिन (25) को गिरफ्तार किया था, लेकिन पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।

सचिन और सीमा ने चार जुलाई को मीडिया और पुलिस के सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था और सरकार से उन्हें शादी करके भारत में साथ रहने की इजाजत देने का आग्रह किया था।










संबंधित समाचार