Uttarakhand: उत्तराखंड में सड़क हादसों में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में दो अलग दुर्घटनाओं में एक महिला और उसके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


देहरादून: उत्तराखंड में दो अलग दुर्घटनाओं में एक महिला और उसके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। आपातकालीन अभियान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अभियान केंद्र ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में बुधवार को सुबह चिन्यालीसौर इलाके में मोरगी मोड़ के पास एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, चार घायल

मृतकों की पहचान पवना देवी (48) और विकास सिंह (22) के रूप में हुई हैं ।

अभियान केंद्र के अनुसार, महिला का एक और बेटा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, दंपति और उसके बेटे समेत आठ लोगों की मौत, तीन घायल

दूसरी दुर्घटना मंगलवार की शाम को पिथौरागढ़ जिले के खिरमांडे-सेराघाट मोटर मार्ग पर हुई। अभियान केंद्र के अनुसार, यहां एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।










संबंधित समाचार