यूपी के तीन लोगों की हरिद्वार में सड़क हादसे में मौत, महिला घायल, कांवड़ियों के ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर

डीएन ब्यूरो

हरिद्वार में कनखल क्षेत्र में शंकराचार्य चौक के पास बुधवार को कांवड़ियों से भरे एक मिनी ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर मार दी जिसके कारण तीन बाइक सवारों की मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

कांवड़ियों के ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर (प्रतीकात्मक चित्र)
कांवड़ियों के ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर (प्रतीकात्मक चित्र)


हरिद्वार: हरिद्वार में कनखल क्षेत्र में शंकराचार्य चौक के पास बुधवार को कांवड़ियों से भरे एक मिनी ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर मार दी जिसके कारण तीन बाइक सवारों की मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि घटना के समय मृतक व्यक्ति हरिद्वार से बिजनौर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली की और जा रहे कांवड़ियों के मिनी ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उन पर सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, दंपति और उसके बेटे समेत आठ लोगों की मौत, तीन घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतकों की पहचान बिजनौर के फीना गांव के रहने वाले रोहित कुमार (30), मुरादाबाद के नगला छजलेट निवासी नॉनी उर्फ पुष्पेंद्र (30) और एक साल की बच्ची माही के रूप में हुई है।

दुर्घटना में घायल पूजा को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों बाइक सवार हरिद्वार सिडकुल में एक फैक्ट्री में काम करते थे ।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में बड़ा सड़क हादसा, मुरादाबाद में बस और ट्रक की टक्कर में दस लोगों की मौत, कई घायल










संबंधित समाचार