Encounter in UP: शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, पुलिसकर्मी भी घायल, जानिये एनकाउंटर पर पूरा अपडेट
शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी तथा गोकशी करने आये तीन लोग गोली लगने से घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी तथा गोकशी करने आये तीन लोग गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर हिंसा के बाद मेरठ में गोकशी की कोशिश, पुलिस ने गौ- तस्कर को मारी गोली
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नगरिया मोड़ चौकी के पास बहादुरपुर गांव में गोकशी करने जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से सिपाही अवनीश बैरार जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: शाहजहांपुर में पुलिस और गौ तस्करों में फायरिंग, मुठभेड़ में सिपाही और तीन बदमाशों को लगी गोली
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोली लगने से दानिश, छोटू और मुन्ना नामक बदमाश घायल हो गए। जख्मी तीनों बदमाशों और पुलिसकर्मी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।