Uttar Pradesh: यूपी में ई-रिक्शे में मिले 45 लाख रुपये, एक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला
सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ई-रिक्शा में 45 लाख रुपये मिलने के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ई-रिक्शा में 45 लाख रुपये मिलने के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि इस रकम को देकर 2000 रुपये के नोट बदले जाने थे।
सेक्टर 113 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को जांच के दौरान एक ई-रिक्शा में 45 लाख रुपये बरामद हुए थे।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालक जगजीवन उर्फ बाबू से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस पैसे को तीन लोगों ने उसे दिया था।
सिंह ने बताया कि आयकर विभाग को इस बारे में सूचना दी गई, जिसकी जांच में यह पता चला कि आरोपी हवाला का कारोबार करते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को जगजीवन को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 45 लाख रुपये (500 रुपये के नोट की गड्डी) बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में पवित्र रिश्ता हुआ कलंकित, किशोरी के साथ रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म
उन्होंने बताया कि इस मामले में जगजीवन, जितेंद्र, राहुल तथा सरदारजी नामक चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।