मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने गांजा और अन्य मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मादक पदार्थ ऑनलाइन माध्यम से बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को शनिवार को गिरफ्तार किया, जबकि थाना सेक्टर 113 पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने गांजा और अन्य मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मादक पदार्थ ऑनलाइन माध्यम से बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को शनिवार को गिरफ्तार किया, जबकि थाना सेक्टर 113 पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मनदीप है जो मूलरूप से हरियाणा में जींद का निवासी है, लेकिन मौजूदा समय में दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहता है। उन्होंने बताया कि वह एक गिरोह का सदस्य है जो ग्राहकों से ऑनलाइन गांजा और अन्य मादक पदार्थ की मांग को बुक करता है और पैसे भी ऑनलाइन ही लेता है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
इसके बाद गिरोह ग्राहकों तक मादक पदार्थ की अपूर्ति करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 1250 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उमेश तथा धीरज पांडे को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने 10 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दोनों काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त हैं।