Uttar Pradesh: तेज रफ्तार की भेंट चढ़ी तीन लोगों की जिंदगियां, मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

एटा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां रोडवेज बस और मारुति वैन की भीषण टक्कर हुई है। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है। मौत से मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


एटाः तेज रफ्तार की चपेट में एक बार फिर से बेगुनाह लोगों की मौत हो गई है। एटा के मलावन थाना क्षेत्र के गांव कंगरोल के पास रोडवेज बस और मारुति वैन की जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें मारुति वैन में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: खेतों में लटके हाई टेंशन तार, जिम्मेदार बेखबर

यह भी पढ़ें | दर्दनाक सड़क हादसाः ट्रक से टकराई कार, मौके पर ही पांच लोग जिंदा जले

वहीं एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद से मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: सैकड़ों स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, पर्यावरण संरक्षण के दिए खास संदेश

यह भी पढ़ें | यूपी में दर्दनाक हादसा, एटा में फ्लाईओवर से गिरा मैनपुरी से आ रहा ट्रक, तीन लोगों की मौत, दो घायल

जानकारी के मुताबिक टक्कर का कारण उड़ रही धूल को बताया जा रहा है। जिससे आमने सामने आ रही गाड़ियां नहीं दिखी और जोरदार हादसा हो गया। मरने वालों में 6 साल की बच्ची एटा काशीराम आवास की कॉलोनी की रहने वाली सोनम है। वहीं दो लोग सुरेंदर और रामबृच मैनपुरी जनपद के बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 










संबंधित समाचार