सीडीओ की समीक्षा बैठक में सेक्रेटरियों को कड़ी फटकार, होगा सख्त एक्शन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के गांवों में विकास को लेकर सीडीओ ने तीन सेक्रेटरियों को कड़ी फटकार लगाई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

सीडीओ की समीक्षा
सीडीओ की समीक्षा


महराजगंज: जनपद के गांवों में विकास कार्यों समेत कई मुद्दों को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने विकास भवन सभागार में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सचिवों के कार्य प्रणाली में तमाम खामियां पाई गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीडीओ ने समीक्षा के दौरान 15वें वित्त के भुगतान के लिए जनपद भर में सबसे खराब सेक्रेटरी कौशलेंद्र कुशवाहा और प्रमोद यादव की कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही साथ एक सफ्ताह के अंदर स्थित में सुधार की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें | जल जीवन मिशन की समीक्षा में डीएम नाराज, परियोजनाओं में देरी के चलते कार्यदाई संस्था पर कार्यवाही के आदेश

समीक्षा के दौरान मौजूद सचिव 

इसके अलावा मिठौरा ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी बालमुकुंद पांडेय को गेटवे से बाहर के भुगतान होने पर इनको भी कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी है कि यदि कभी भी ऐसी गलती दोबारा की गई तो इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

समीक्षा के दौरान सीडीओ ने सभी सचिवों से सख्त लहजे में कहा कि जिस दिन भुगतान की बाउचर बनाई जाए, उसी दिन भुगतान की जाए अन्यथा कार्यवाही होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में आधा दर्जन सेक्रेटरियों का तबादला, एक को DPRO कार्यालय किया गया अटैच

साथ ही साथ सीडीओ ने यह भी कहा कि सभी सचिव कम से कम एक आरआरसी संचालित करें और ओएसआर बनवाए। अंत में सीडीओ ने सभी सेक्रेटरियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगली बार समीक्षा में सभी के कार्यों की समीक्षा की जाएगी यदि संतोषजनक नहीं रहा तो कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान डीपीआरओ श्रेया मिश्रा मौजूद रहीं।










संबंधित समाचार