रायबरेली: बारात से लौट रहे तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
रायबरेली में बारात में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवरा तीन युवकों की कैप्सूल टैंकर से जबरदस्त टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: बारात में शामिल होकर लौट रहे बाइक पर तीन युवकों की कैप्सूल टैंकर से टक्कर लग गई। घटना में बाद एक युवक की मौके पर मौत हो गई, दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनिया सीएचसी के पूरे तरईया मोड़ का है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरहना मजरे पकसरावां निवासी अखिलेश सरोज 24 वर्ष पुत्र मोहन लाल अपने पारिवारिक भतीजे गोविन्द सरोज और रिश्तेदार संग्राम सरोज के साथ पूरे बल्दू गौसपुर गाँव में एक बारात में शामिल होने गए थे।
रात में बाइक से वापस लौटते समय रोहनिया सीएचसी के निकट ऊंचाहार सलोन मार्ग पर तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित टैंकर से उनकी टक्कर हो गई। दुर्घटना के दौरान युवक अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों गोविन्द और संग्राम को इलाज के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, मां घायल
मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में युवक संग्राम ने दम तोड़ दिया था,जबकि गोविन्द की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सलोन जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रो में भर्ती कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in RaeBareli: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
इलाज के दौरान तीनों युवकों की अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रो पर मौत हो गई है। जिनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुर्घटना के दौरान टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है तो वहीं चालक फरार है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा।