Uttarakhand: कार्बेट पार्क से सटे गांव में गेहूं की कटाई कर रहे बुजुर्ग पर बाघ ने किया हमला, जंगल में ले जाकर बनाया अपना निवाला
पौड़ी जिले में कार्बेट नेशनल पार्क से सटे एक गांव में एक नरभक्षी बाघ ने एक 72 वर्षीय बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
कोटद्वार: पौड़ी जिले में कार्बेट नेशनल पार्क से सटे एक गांव में एक नरभक्षी बाघ ने एक 72 वर्षीय बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
क्षेत्र के वनाधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे रिखणीखाल प्रखंड के लडुवासैण गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि घटना के समय बीरेंद्र सिंह अपने घर के पास ही गेहूं की कटाई कर रहे थे कि तभी झाड़ियों में छुपकर बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ सिंह को घसीट कर लगभग सौ मीटर अन्दर जंगल में ले गया।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: उत्तराखंड में तेंदुए ने महिला को उतारा मौत के घाट, जानिये कैसे बोला हमला
रावत ने बताया कि ग्रामीणों ने सिंह की खोजबीन की जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ।
उधर, ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के गढ़वाल प्रभाग के कॉर्बेट पार्क से सटे इस हिस्से में पिछले कुछ दिनों से तीन से पांच बाघों की चहल-कदमी देखी जा रही थी जिसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई थी।
उन्होंने बताया कि रिखणीखाल प्रखंड के गाडिपुल क्षेत्र में बाघ पिछले एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन मवेशियों को अपना शिकार बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: तेंदुए के हमले को रोकने के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, पढ़िए पूरा अपडेट
इस बीच, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लैंसडौन के भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र की स्थिति के संबंध में उन्होंने मुख्य वन संरक्षक से बात की है जिन्होंने जल्द ही वहां पिंजरा लगाए जाने का आश्वासन दिया है।
रावत ने कहा कि उन्होंने वन मंत्री से बाघ को नरभक्षी घोषित करने की भी मांग की है।