Uttarakhand: उत्तराखंड में तेंदुए ने महिला को उतारा मौत के घाट, जानिये कैसे बोला हमला
चंपावत जिले के सूखीढांग क्षेत्र में तेंदुए ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंपावत: चंपावत जिले के सूखीढांग क्षेत्र में तेंदुए ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चंपावत के उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल जा रही धुरा गांव की महिलाओं पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया और चंद्रावती को घसीटकर अपने साथ ले गया।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
उन्होंने बताया कि अन्य महिलाएं जैसे-तैसे जान बचाकर गांव पहुची और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।
काफी खोजबीन के बाद जंगल के पास से महिला का शव मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतका की दो पुत्रियां और दो पुत्र हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत, क्षेत्र में दहशत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए है।