West Bengal Polls: पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे की टीएमसी ने की चुनाव आयोग से शिकायत, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के बाद टीएमसी चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंची है। टीएमसी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। जानें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

बांग्लादेश में मतुआ समुदाय के मंदिर में पीएम मोदी
बांग्लादेश में मतुआ समुदाय के मंदिर में पीएम मोदी


कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर ओराकांडी में मतुआ समुदाय के मंदिर में जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। 

टीएमसी का कहना है कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। टीएमसी ने इसके लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। टीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्हें बंगबंधु मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती और बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर आमंत्रित किया गया था। उनके इस कार्यक्रम में जाने से हमें कोई आपत्ति नहीं है, जो 26 मार्च को था। लेकिन अगले दिन यानी 27 मार्च को आयोजित हुए कार्यक्रमों से इनका कोई संबंध नहीं था। 

यह भी पढ़ें | ED Raid: राशन घोटाले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए टीएमसी नेता शाहजहां शेख

तृणमूल कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि अगले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने जो किया, वह लोकतांत्रिक मूल्यों और आचार संहिता का उल्लंघन है। टीएमसी का कहना है कि- आज तक किसी भी पीएम ने विदेशी जमीन पर जाकर इस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। 


बता दें कि 26 मार्च को पीएम मोदी बांग्लादेश यात्रा पर गए थे। इस दौरान उन्होंने मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक शख्स से बातचीत का हवाला देते हुए कहा था कि किसी ने नहीं सोचा था कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री यहां आएगा और मतुआ समुदाय के मंदिर में पूजा करेगा। 










संबंधित समाचार