नयी दिल्ली में धरना देगी टीएमसी, जानें मनरेगा धन से जुड़ा ये मामला
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम (मनरेगा) के लिए शीघ्र धन मुहैया कराने में केंद्र के नाकाम रहने की स्थिति में वह जल्द ही नयी दिल्ली में धरना देगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम (मनरेगा) के लिए शीघ्र धन मुहैया कराने में केंद्र के नाकाम रहने की स्थिति में वह जल्द ही नयी दिल्ली में धरना देगी।
टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मैनागुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र को सौंपी गई मनरेगा सूची में यदि एक भी गड़बड़ी पाई गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
डायमंड हार्बर से सांसद ने दावा किया, ‘‘मनरेगा के तहत काम नहीं मिलने के चलते 20 लाख से अधिक लोग घर पर बैठे हुए हैं क्योंकि केंद्र धन मुहैया नहीं करा रहा। मैं पार्टी के सांसदों के साथ इस मुद्दे पर मिलने के लिए दिल्ली में संबद्ध केंद्रीय मंत्री के पास गया, लेकिन वह नहीं मिले।’’
यह भी पढ़ें |
West Bengal: टीएमसी बलात्कारी पार्टी है': संदेशखाली हिंसा पर पश्चिम बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे ने कहा कि टीएमसी इस मुद्दे पर दिल्ली में अनिश्चितकालीन धरना देगी और लोगों का अधिकार दिला कर रहेगी।
पिछले महीने, मुख्यमंत्री मनरेगा के बकाये को लेकर कोलकाता में दो दिवसीय धरने पर बैठी थीं।
अभिषेक ने दावा किया कि भाजपा अपने तुच्छ हितों को पूरा करने के लिए उत्तर बंगाल के रूप में एक अलग राज्य की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें |
TMC Protest: 18 घंटे बाद भी दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में जारी है TMC नेताओं का धरना, समर्थन देने पहुंचे आप के मंत्री
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कालियागंज घटना को लेकर शुक्रवार को उत्तर बंगाल में बंद आयोजित करने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की इस तरह की संस्कृति को अपना रही है।
कालियागंज में 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत की पृष्ठभूमि में ‘जनजातीय समुदाय के उत्पीड़न’ के खिलाफ भाजपा ने शुक्रवार को 12 घंटों के बंद का आयोजन किया था।