दिल्ली की हवा बेहद हो रही खराब, ड्रोन से किया जा रहा पानी का छिड़काव

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में आ चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


दिल्ली: राजधानी दिल्ली की हवा दिनों दिन खराब होती जा रही है। दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई 350 के पार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 335 रहा। दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | Pollution in Delhi: दिल्ली की हवा बेहद खराब, जानें एक्यूआई की स्थिति

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में शाम को भी धुंध छाये रहने का अनुमान जताया है। शहर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की धुंध रह सकती है। 

यह भी पढ़ें | Pollution in Delhi: दिल्ली की हवा बेहद जहरीली, ग्रैप-4 लागू, आज से दिल्ली में क्या रहेगा बंद

ड्रोन से पानी का छिड़काव
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने हेतु सरकार ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में ड्रोन से पानी का छिड़काव किया। आनंद विहार शहर के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है। यहां भी छिड़काव किया गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में एक्यूआई शहर के औसत स्तर से अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में 200 से अधिक ‘एंटी-स्मॉग गन' तैनात हैं जिनसे हवा की धूल को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार