दिल्ली की हवा जहरीली, बढ़ता जा रहा धुंध का पहरा, जानें आज का AQI

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। आज रविवार की सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 339 दर्ज हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की हवा (Wind) काफी जहरीली हो गई है। स्मॉग और कई प्रकार की कंस्ट्रक्शन गतिविधियों के कारण शहर में प्रदूषण स्तर बढ़ा हुआ है। आज रविवार की सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 339 दर्ज हुआ है। विजिबिलिटी भी कम हो गई। साथ ही लोगों को सांस लेने में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बीती शनिवार को दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ बैठक की। बैठक में अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले एंड-ऑफ-लाइफ वाहनों को हटाने के प्रयासों को तेज करने के लिए निर्देश दिया। 

यह भी पढ़ें | Pollution in Delhi: दिल्ली की हवा बेहद खराब, जानें एक्यूआई की स्थिति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली (Delhi) के कई क्षेत्रों में अभी भी AQI का स्तर 370 और 400 के बीच दर्ज किया गया है। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के स्तर को भी पार कर गया है। रात के दौरान हवाओं के शांत रहने की वजह से प्रदूषण के बढ़ने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

आज दिल्ली में कहां कितना दर्ज हुआ एक्यूआई 
सुबह सात आनंद विहार में एक्यूआई 351, बवाना में 383, अशोक विहार में 353, चांदनी चौक में 207, जहांगीरपुरी में 370, आईजीआई एयरपोर्ट के पास 326, आरके पुरम एरिया में 368, मुंडका में 358 और पटपड़गंज में 345 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली की हवा बेहद हो रही खराब, ड्रोन से किया जा रहा पानी का छिड़काव










संबंधित समाचार