बिहार में दर्दनाक हादसा! 20 फीट गहरी खाई में बस पलटने से हड़कंप, 12 यात्री घायल 2 की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

बिहार में 20 फीटगहरी खाई में बस पलटने से हड़कंप मच गया मौके पर पुलिस पहुंची 12 यात्री पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

बिहार हादसा
बिहार हादसा


बिहार : सीतामढ़ी में सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल के पास एक अनियंत्रित बस 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए।

 2 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें | Bihar Power Distribution: बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बड़ा फैसला, जानिये ये बड़ा बदलाव

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित बस 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सुप्पी थाना प्रभारी विष्णु देव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 4 अन्य को मामूली चोटें आई हैं। इसके अलावा 2 घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

हादसे की जांच

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: गृह मंत्रालय ने आईपीएस अफसरों से मांगी ये डिटेल्स

पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 










संबंधित समाचार