एशियाई खेलों में आज का कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत का आज का कार्यक्रम इस प्रकार है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एशियाई खेलों में आज का कार्यक्रम
एशियाई खेलों में आज का कार्यक्रम


नयी दिल्ली:  हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत का आज का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फुटबॉल :

पुरूष ग्रुप ए मैच भारत बनाम बांग्लादेश

महिला ग्रुप बी मैच भारत बनाम चीनी ताइपै

पाल नौकायन :

यह भी पढ़ें | History of March 4: भारत के लिए बेहद खास आज का दिन, देश में पहली बार हुआ था ये बड़ा आयोजन, जानें 4 मार्च का इतिहास

विष्णु सरवनन (एनसीए7), चित्रेश तथा, काइट, जेरोम कुमार एस ( आईक्यू फॉइल ), एबाद अली ( आरएस एक्स), अद्वैत मेनन ( आईएलसीए 4), केसी गणपति और वरूण ठक्कर ( 49 ईआर), सिद्धेश्वर डोइफोडे और रम्या सरवनन ( नाकरा 17), सुधांशु शेखर और प्रीति कोंगारा (470), नेत्रा कुमानन (आईएलसीए 4), इश्वरिया गणेशन ( आरएस एक्स ), नेहा ठाकुर (आईएलसीए 4), हर्षिता तोमर और शीतल वर्मा (49 ईआर)

क्रिकेट :

महिला क्वार्टर फाइनल : भारत बनाम मलेशिया

नौकायन :

लाइटवेट महिला डबल स्कल ( किरण और अंशिका भारती )

यह भी पढ़ें | UG Admission 2023: भारत का एकलौता विश्वविद्यालय की जहां शिक्षा व्यवस्था जानकर दंग रह जाएंगे आप, पढ़ें पूरी जानकारी

लाइटवेट पुरूष डबल स्कल ( अरूण लाल जाट और अरविंद सिंह )

पुरूष डबल स्कल ( परमिंदर सिंह और सतनाम सिंह)

पुरूष क्वाड्रपल स्कल ( सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाखर खान और सुखमीत सिंह )

 










संबंधित समाचार