Tomatoes Price: टमाटर बचाने के लिये किसान ने किया ये खास काम, जानिये चोरी से बचाव का ये खास उपाय

डीएन ब्यूरो

टमाटर की भारी मांग और आसमान छूती कीमतों ने महाराष्ट्र के एक किसान को रसोई के इस मुख्य पौधे पर नजर रखने के लिए अपने खेत में एक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

किसान ने खेत में लगाया सीसीटीवी कैमरा
किसान ने खेत में लगाया सीसीटीवी कैमरा


औरंगाबाद: टमाटर की भारी मांग और आसमान छूती कीमतों ने महाराष्ट्र के एक किसान को रसोई के इस मुख्य पौधे पर नजर रखने के लिए अपने खेत में एक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया है।

टमाटर देश भर में 100 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच बिक रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसान ने बताया कि उसने औरंगाबाद से लगभग 20 किमी दूर शाहपुर बंजार में टमाटर चोरों के धावा बोलने के बाद अपने खेत के लिए डिजिटल निगरानी प्रणाली अपनाने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें | औरंगाबाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, इलाके में धारा 144 लागू

शरद रावटे ने बताया कि आज सबसे अधिक मांग वाली सब्जी टमाटर की चोरी वह और अधिक बर्दाश्त नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि 22-25 किलो टमाटर की एक क्रेट अब 3,000 रुपये में बिक रही है।

रावटे ने बताया कि उनका खेत पांच एकड़ भूभाग में फैला हुआ है और उन्होंने डेढ़ एकड़ में टमाटर उगाए हैं, जिससे उन्हें आसानी से छह-सात लाख रुपये मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें | President on Aurangabad Train Accident: रेल हादसे पर कोविंद ने जताया दुख,कहा..

उन्होंने कहा ‘‘लगभग 10 दिन पहले, गंगापुर तालुका में मेरे खेत से 20-25 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। बची हुई फसल जो अभी पकने वाली है, उसकी सुरक्षा के लिए मैंने 22,000 रुपये का एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है।’’

किसान ने बताया कि कैमरा सौर ऊर्जा से चलता है इसलिए उन्हें इसकी बिजली आपूर्ति के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और वह अपने फ़ोन पर कहीं भी उसके दृश्य देख सकते हैं।










संबंधित समाचार