Basant Panchami 2021: कल है बसंत पंचमी, भूलकर भी ना करें ये काम वरना नाराज हो जाएंगी मां सरस्वती

डीएन ब्यूरो

इस साल बसंत पंचमी का पर्व 16 फरवरी को मनाया जाएगा। माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। इस पर्व को बसंत पंचमी कहते हैं। इस दिन कुछ कामों को करने से हमें बचना चाहिए, जिससे की माता सरस्वती नाराज ना हो जाएं।

बसंत पंचमी

बसंत पंचमी का यह पर्व हर साल माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुईं थीं।

विवाह, निर्माण और अन्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं

इसमें विवाह, निर्माण और अन्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं। ऋतुओं के इस संधिकाल में ज्ञान और विज्ञान दोनों का वरदान प्राप्त किया जा सकता है।

बसंत पंचमी के दिन ना करें ये काम

आइए जानते हैं उन कामों के बारे में जो बसंत पंचमी के दिन नहीं करना चाहिए।

पीले वस्त्र धारण करें

इस दिन पीले या सफेद वस्त्र धारण करें। काले या लाल वस्त्र न पहनें। इसके बाद पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा की शुरुआत करें।

पेड़-पौधों को नहीं काटना चाहिए

बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी पेड़-पौधों को नहीं काटना चाहिए। क्योंकि वसंत पंचमी के दिन ही वसंत ऋतु का आगमन होता है।

बिना स्नान किए भोजन भी नहीं करना चाहिए

धर्मशास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन बिना स्नान किए भोजन भी नहीं करना चाहिए।








संबंधित समाचार