UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के टॉपर्स को इस बार सरकार देगी ये खास तोहफे...

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आज राज्य की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार टॉपर्स को सरकार द्वारा खास इनाम दिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आज राज्य की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।  इस बार भी नतीजे डिजीटल मोड पर जारी किए गए हैं। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी में फेल छात्र न हों निराश, सरकार ने बनाया नया नियम, इस तरीके से हो सकेंगे पास  

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

इस बार हर बार की तरह टॉपर्स को सरकार द्वारा खास इनाम दिए जाएंगे। इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपए और लैपटॉप देंगे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 20 टॉपर्स के घरों तक सड़क बनाई जाएगी। सड़क उन्हीं बच्चों के नाम की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये टॉपर्स किसी भी बोर्ड के हों, उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के ये हैं टॉपर्स

हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। हाईस्कूल में लड़कियों का सफलता प्रतिशत 87.29 रहा। वहीं लड़कों का सफलता प्रतिशत 79.88 रहा। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 7.10 प्रतिशत बालकों की अपेक्षा अधिक है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के ये हैं टॉपर्स

इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 13 प्रतिशत बालकों की अपेक्षा अधिक है। 










संबंधित समाचार