कुशीनगर में रेलवे स्टेशन का ट्रैक मैन हुआ लापता, घर से लेकर महकमा तक परेशान, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर में जिले के तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन का ट्रैक मैन रविवार की सुबह से ही लापता है। परिजनो ने काफी देर तक ढूंढने के बाद बुधवार को सेवरही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। घर से लेकर विभाग तक के लोग परेशान हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रैक मैन हुआ लापता
ट्रैक मैन हुआ लापता


कुशीनगर: जिले के तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन का ट्रैक मैन रविवार की सुबह से ही लापता है। परिजनो ने काफी देर तक ढूंढने के बाद बुधवार को सेवरही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। घर से लेकर विभाग तक के लोग परेशान हैं।

तरयासुजान थाना क्षेत्र के भुलिया बाजार निवासी 34 बर्षीय मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद शाहीद तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत्त हैं। वह रविवार को सुबह 6.30 बजे ड्यूटी करने के लिए तमकुहीरोड रेल परिसर में स्थित अपने आवास से निकले थे, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। उनके जाने के बाद जब परिवार के लोगों ने उन्हें फोन किया  लेकिन फोन नहीं उठ रहा था।

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद: रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता रेलवे स्टेशन अधीक्षक पहुंचे घर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिसके बाद परिजन चिंतित हो गए और उनके साथ काम करने वालों के पास पहुंचे और उनके बारे पूछताछ की, लेकिन साथी कर्मचारियों ने बताया कि वह ड्यूटी पर नही हैं। इसके बाद परिवार के लोगों की चिंता और बढ़ गई। बाद में उनका मोबाइल भी बंद हो गया। परिजनों को जब उनके बारे में कोई जानकारी नही मिली तो उनके भाई मोहम्मद कैश सेवरही थाने पहुंचे और उनकी गुमशुदगी दर्ज कराया। सेवरही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और उनकी खोजबीन में जुट गई है।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

उनके लापता हो जाने से परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है और परिजन भी अपने अपने स्तर से उनकी खोजबीन में जुट गए है। पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता कर्मचारी की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर में सनसनीखेज वारदात, महिला की हत्या कर ससुराव वालों ने गायब किया शव, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार