Traffic Challan Rules: परिवहन विभाग के नए नियम से मिलेगी चालकों को राहत, जानिए क्या हुआ बड़ा बदलाव
परिवहन विभाग ने ट्रैफिक चालान को लेकर नया नियम जारी किया है, जिससे चालकों को काफी राहत मिलेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिवान: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन चालान काटने के तरीके में बड़ा बदलाव किया गया है। यातायात विभाग ने साफ कर दिया है कि अब मोबाइल से खींची गई फोटो के आधार पर किसी वाहन का चालान नहीं किया जाएगा। चालान काटने के लिए सिर्फ हैंड हेल्ड डिवाइस (HHD) का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ट्रैफिक विभाग को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कई पुलिसकर्मी मोबाइल से फोटो खींचकर बाद में उसे HHD में अपलोड कर चालान काट रहे थे। इस प्रक्रिया में धांधली की आशंका भी सामने आई। ऐसे में विभाग ने अब स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि नियम तोड़ने पर मौके पर ही HHD डिवाइस से चालान काटा जाए।
क्या है HHD डिवाइस की खासियत?
यह भी पढ़ें |
UP News: बलरामपुर में ई-रिक्शा पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, 10 ई-रिक्शा सीज, 15 के कटे चलान
यह एक खास उपकरण है जिसमें नियम उल्लंघन करने वाले वाहन की फोटो ली जाती है। चालान में मौके पर ही तारीख और समय दर्ज हो जाता है, जिससे बाद में किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं, इस डिवाइस के जरिए लोग मौके पर ही चालान का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या किसी ऑनलाइन एप से फाइन जमा करने की सुविधा इसमें उपलब्ध है।
चालान काटने का अधिकार सीमित
ट्रैफिक विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि अवर निरीक्षक (Sub-Inspector) से नीचे का कोई भी पुलिसकर्मी चालान नहीं काट सकेगा। यह नियम पहले भी लागू था, लेकिन कई जगहों पर इसका पालन नहीं हो रहा था। अब विभाग ने सख्ती दिखाते हुए नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें |
व्यावसायिक वाहनों में बकाया वसूली को लेकर परिवहन विभाग करेगा ये काम
HHD डिवाइस में वाहन का पूरा रिकॉर्ड रहता है। अगर पहले से किसी वाहन पर चालान है या वह चोरी की गाड़ी है, तो यह जानकारी भी तुरंत मिल जाती है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और आम जनता को भी नियमों की जानकारी मिलेगी। यातायात विभाग का कहना है कि इस फैसले से चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जी चालान के मामलों पर लगाम लगेगी।