Auto in Bihar: बिहार में ऑटो का रंग बतायेगा उसका रूट, लोगों को मिलेगी सहुलियत
बिहार में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए परिवहन विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है। अब ऑटो का कलर बतायेगा कि वह किस रूट पर जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
पटना: बिहार (Bihar) में अब ऑटो और ई-रिक्शा के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) ने नई व्यवस्था बना दी है। बीती जुलाई में इसका प्रारूप तैयार हो गया था। अब अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब ऑटो और ई-रिक्शा के लिए रूट तय होंगे। हर रूट को एक नये रंग से पहचाना जाएगा। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह योजना पटना समेत राज्य (State) के सभी शहरों (Cities) में लागू होगी। इसके लिए ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदनों की जांच हेतु एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी तय करेगी कि किसको किस रूट पर परमिट देना है।
यह भी पढ़ें |
पटना में जेसीबी और ऑटो की टक्कर से दर्दनाक हादसा, 7 की मौत, एक गंभीर
पर्याप्त संख्या में ऑटो और ई-रिक्शा
जानकारी के मुताबिक अगर किसी रूट के लिए ज्यादा आवेदन आते हैं तो लॉटरी निकाली जाएगी। सभी रूटों पर पर्याप्त संख्या में ऑटो और ई-रिक्शा होंगे, ताकि लोगों को परेशानी न हो। शहरी इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा पर नजर रखने के लिए क्यूआर कोड (QR Code) भी लगाये जाएंगे। क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री और ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ऑटो और ई-रिक्शा चालक के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
पार्किंग की व्यवस्था
इस नई व्यवस्था के तहत ऑटो (Auto) और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था भी होगी। हर जोन में पार्किंग स्थल बनेंगे। योजना को लागू करने के लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनेगी। कमेटी तय करेगी कि सड़कों की क्षमता के हिसाब से कितने ऑटो और ई-रिक्शा चलने चाहिए, उनके रूट क्या होंगे और किस जोन में बांटा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बिहार सरकार के खिलाफ ‘‘मौन उपवास’’ शुरू