रायबरेली: स्वतंत्रता दिवस पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने खिलाये लड्डू
रायबरेली में ट्रैफिक पुलिस ने आज स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को लड्डू खिलाकर ट्रैफिक नियमो के पालना की शपथ दिलाई। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
रायबरेली: आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर एक आम नागरिक भी इस दिन राष्ट्रीय ध्वज लहराकर अपने अपने तरीके से स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी एक अनोखा नजारा देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस ने इस ऐतिहासिक दिन को अलग तरीके से मनाया। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने लड्डू खिलाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौकी क्षेत्र में टीएसआई अरिमर्दन सिंह ने हाथ में लड्डू का डब्बा लेकर आने जाने वाले उन वाहन चालकों को रोका जिन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।
यह भी पढ़ें |
ओल्ड राजेन्द्र नगर की तरह रायबरेली में बन रहीं मानक विहीन बिल्डिंगें, आंख मूंदकर बैठा है आरडीए
जैसे ही वे रूके उन्हें लड्डू देकर सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही वाहन चालकों ने यह भी वचन दिया कि वे आगे से हेलमेट लगाएंगे और सीट बेल्ट भी पहनेंगे। नियम तोड़ने वालों के चालान न करके लड्डू खिलाने की बात कर जगह-जगह लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।