कोचिंह हब कोटा में दर्दनाक हादसा, दो भाई नदी में डूबे, जानिये पूरा अपडेट
कोटा जिले में ताकली नदी में दो भाइयों के डूबने की आशंका है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: कोटा जिले में ताकली नदी में दो भाइयों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटा घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चेचट थाना प्रभारी बन्नालाल ने बताया कि धानी गांव के निवासी 35 वर्षीय महावीर कावत और 25 वर्षीय भरत कावत कथित तौर पर मछली पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे गांव के पास नदी में गए थे।
जब वे अपने गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मछली पकड़ रहे थे, तभी नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया और दोनों बह गए।
यह भी पढ़ें |
तेल फैक्ट्री में सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत, तीन घायल, जानिये कैसे हुआ हादसा
थाना प्रभारी ने बताया कि उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह बचाने में कामयाब नहीं हो सके।
एसडीआरएफ की टीम ने नदी में करीब दो किलोमीटर तक खोजबीन की, लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।