Gorakhpur: बिजली के तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में कोहराम
यूपी के गोरखपुर में एक मासूम खेलते समय बिजली के तार की चपेट में आ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खबर

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ढढौना गाँव में रविवार को एक दुखद घटना घटी। खेलते समय 10 वर्षीय बच्ची रिया बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रिया पुत्री बालकिशोर अपने घर से लगभग 20 मीटर दूर खेल रही थी, इस दौरान वह एक बिजली के खंभे को जमीन से बांधने वाले तार के संपर्क में आ गई। दुर्भाग्य से तार में बिजली का करंट था जिससे मासूम रिया करंट की चेपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें |
UP News: गोरखपुर हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला
बच्ची के परिजन मासूम को तत्काल नजदीकी सदर अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मासूम बच्ची ढढौना के प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। वह अपने माता-पिता की पांच संतानों में से एक थी।
यह भी पढ़ें |
Jobs in Gorakhpur: अगर तलाश रहे हैं नौकरी तो हो जायें सावधान नहीं तो पीछे पड़ेगी पुलिस
परिवार का दुख
इस दुखद घटना से परिवार में मातम छा गया। परिजन सदमे और गहरे दुख में हैं।