लखनऊ-अयोध्या रेल मार्ग पर बाराबंकी में टला ट्रेन हादसा, गुजरने वाली थी सद्भावना एक्‍सप्रेस, जानिये पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

लखनऊ-अयोध्या रेल मार्ग पर गुरूवार को बाराबंकी में रेल हादसा टल गया। इस ट्रैक से सद्भावना एक्‍सप्रेस गुजरने वाली थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: अयोध्या रेल मार्ग पर गुरूवार को बाराबंकी में रेल हादसा टल गया। यहां सफदरगंज रेलवे स्टेशन के यार्ड में रेलवे स्टेशन की तरफ वाली लूप लाइन की पटरी सुबह करीब 7:00 बजे टूटी मिली। इस ट्रैक से सद्भावना एक्‍सप्रेस गुजरने वाली थी लेकिन गैंगमैन की तत्परता से दुर्घटना टल गई। 

यह भी पढ़ें | National Highway 28: अब गोरखपुर से लखनऊ की राह होगी और आसान, इस खास प्रोजेक्ट पर लगी मुहर

गैंगमैन ने मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। तो रेलवे प्रशासन समेत रेल पथ निरीक्षक को भी अलर्ट किया गया। करीब 55 मिनट बाद रेल पटरी सही की गई। इस दौरान सद्भावना एक्सप्रेस व टाटा अमृतसर एक्सप्रेस प्रभावित रहीं।

यह भी पढ़ें | राम मंदिर के शिलान्यास पर यूपी में कई कार्यक्रम, लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ

इस दौरान भीषण गर्मी में यात्री ट्रेन से बाहर परेशान होकर भटकते रहे।










संबंधित समाचार