Odisha Train Accident: बालासोर में रेल हादसे के बाद मौके से जानिये ये ताजा स्थिति, ट्रेनों के संचालन को लेकर पढ़िये बड़ा अपडेट
ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना प्रभावित खंड से भीषण दुर्घटना के 51 घंटे बाद बीती रात पहली ट्रेन रवाना हुई। बालासोर में क्षतिग्रस्त पर ट्रैक पर ट्रायल रन खत्म हो गया और यात्री ट्रनों का आवागमन शुरू हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना प्रभावित खंड से भीषण दुर्घटना के 51 घंटे बाद रविवार को रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहली ट्रेन रवाना हुई। बालासोर में क्षतिग्रस्त पर ट्रैक पर ट्रायल रन खत्म हो गया। अब अप और डाउन दोनों लाइनों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस मालगाड़ी को रवाना किया और इस दौरान कई मीडियाकर्मी तथा रेलवे अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे का स्थलीय निरीक्षण किया, लिया राहत कार्यों का जायजा, जानिये ये अपडेट
मालगाड़ी विशाखपटनम बंदरगाह से राउरकेला इस्पात संयंत्र जा रही है और उसी पटरी पर चल रही है जहां शुक्रवार को ट्रेन दुर्घटना हुई थी।
अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक हो गई है। खंड से पहली ट्रेन रवाना हुई।”
यह भी पढ़ें |
Odisha Rail Accidents: ओडिशा रेल हादसे में घायलों के लिए फरिश्ते बनकर पहुंचे स्थानीय लोग, इस तरह बचाई कई जिंदगियां
गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है।