दर्दनाक हादसा: हाई स्पीड ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त.. सात लोगों की मौत , 46 घायल
तुर्की की राजधानी अंकारा में गुरुवार को एक रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 46 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
अंकारा: तुर्की की राजधानी अंकारा में गुरुवार को एक हाई स्पीड ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 46 अन्य घायल हो गये। ट्रेन में फंसे लोगों को अभी भी बाहर निकालने का काम जारी है। मीडिया रिपोर्ट व अंकारा के गवर्नर वासिप साहिन के अनुसार यह जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ें: वियतनाम में बाढ़ से 13 लोगों की मौत, 12 हजार हेक्टेयर धान की फसल बर्बाद
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
अंकारा के गवर्नर वासिप साहिन ने कहा अंकारा से मध्य तुर्की शहर कोन्या जा रही थी। अंकारा में हाई-स्पीड ट्रेन एक रेल इंजन से टकरा गई जो स्टेशन पर पटरियों की जांच कर रहा था। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भेजे गए बचाव दल तलाशी अभियान में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: दो मिनीबसों की आपस में भीषण टक्कर.. 17 लोगों की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें |
Pakistan: दो ट्रेनों में भीषण टक्कर, 30 लोगों की मौत, कई घायल, ट्रेन में फंसे यात्री
बताया जा रहा है कि ट्रेन की गति तेज थी जिस कराण डिब्बे पटरी से उतर और पलट गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ट्रेन के अंदर दबे यात्रियों को निकालने का प्रयास जारी है।