ट्रेन चालक को लगाने पड़े आपातकालीन ब्रेक, रेल पटरी पर थी ये बाधा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार को तड़के रेल पटरी पर एक ड्रम को देखने के बाद मुंबई-सिकंदराबाद देवगिरी एक्सप्रेस के चालक को आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पत्थरों से भरे ड्रम के कारण ट्रेन चालक को लगाने पड़े आपातकालीन ब्रेक
पत्थरों से भरे ड्रम के कारण ट्रेन चालक को लगाने पड़े आपातकालीन ब्रेक


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार को तड़के रेल पटरी पर एक ड्रम को देखने के बाद मुंबई-सिकंदराबाद देवगिरी एक्सप्रेस के चालक को आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ड्रम में पत्थर भरे थे।

यह भी पढ़ें | औरंगाबाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, इलाके में धारा 144 लागू

उन्होंने बताया कि घटना सुबह चार बजे के आस-पास की है, जब ट्रेन परतूर तहसील में सतोना और उस्मानपुर स्टेशन के बीच थी। यह खंड दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के नांदेड़ डिवीजन में आता है।

एससीआर के नांदेड़ डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी राजेश शिंदे ने बताया कि ट्रेन को रोकने के लिए चालक को आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि पटरी के बीचों-बीच ड्रम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें | President on Aurangabad Train Accident: रेल हादसे पर कोविंद ने जताया दुख,कहा..

अधिकारी ने कहा कि ड्रम में पत्थर भरे हुए थे। उन्होंने कहा कि पटरी को साफ किया गया और फिर ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए अनुमति दी गई।

उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।










संबंधित समाचार