उत्तराखंड में सफर होगा महंगा, 1 अप्रैल से बढ़ेंगे लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट
टोल टैक्स में बढ़ोतरी का असर उत्तराखंड रोडवेज पर भी पड़ सकता है। संभवतः देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, टिहरी और उत्तरकाशी जाने वाली बसों के किराए में भी इजाफा होगा।

देहरादून: उत्तराखंड में सफर करने वालों को 1 अप्रैल से अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा के टोल दरों में बढ़ोतरी की जा रही है। एनएचएआई के अनुसार, विभिन्न वाहन श्रेणियों पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
बढ़े हुए टोल टैक्स की नई दरें
कार/जीप: ₹105 से बढ़कर ₹110
हल्के कॉमर्शियल वाहन: ₹170 से बढ़कर ₹175
कॉमर्शियल थ्री एक्सल वाहन: ₹385 से बढ़कर ₹395
भारी वाहन (4 से 7 एक्सल): ₹550 से बढ़कर ₹570
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दोतरफा यात्रा (उसी दिन लौटने पर)
कार/जीप: ₹155 से बढ़कर ₹160
हल्के कॉमर्शियल वाहन: ₹250 से बढ़कर ₹260
कॉमर्शियल थ्री एक्सल वाहन: ₹575 से बढ़कर ₹595
भारी वाहन (4 से 7 एक्सल): ₹825 से बढ़कर ₹855
स्थानीय निवासियों के मासिक पास में भी बढ़ोतरी
लच्छीवाला टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में रहने वालों के लिए मासिक पास शुल्क 340 रुपये से बढ़कर 350 रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
देहरादून: रतनेश्वर जन कल्याण समिति ने सुझाये उत्तराखंड में रिवर्स माइग्रेशन के उपाय
रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ सकता है
टोल टैक्स में बढ़ोतरी का असर उत्तराखंड रोडवेज पर भी पड़ सकता है। संभवतः देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, टिहरी और उत्तरकाशी जाने वाली बसों के किराए में भी इजाफा होगा।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी बढ़ा टोल
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहनों के टोल में 5 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं, दिल्ली-आगरा हाईवे पर भी टोल शुल्क 120 से बढ़कर 125 रुपये हो गया है।
1 अप्रैल से लागू होने वाली इन नई दरों के चलते यात्रियों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।