तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में शुरू किया जनसंपर्क अभियान

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण माने जा रहे पंचायत चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बुधवार को अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तृणमूल कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान
तृणमूल कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण माने जा रहे पंचायत चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बुधवार को अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया।

इस अभियान का नाम ‘दीदी का सुरक्षा कवच’ रखा गया है। अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले।

इस अभियान का पहला चरण - 'अंचल एक दिन/नगर एक दिन' बुधवार को शुरू हुआ, जहां राज्य स्तरीय पार्टी का नेतृत्व राज्यभर की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में एक-एक दिन बिताएगा।

यह भी पढ़ें | ममता बनर्जी ने इस नए अभियान की शुरुआत से पहले अभिषेक बनर्जी को दी बधाई, जानिये पूरी योजना

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह हुई। अब तक 44 ग्राम पंचायतों को इस कार्यक्रम के दायरे में लाया जा चुका है। शाम तक यह आंकड़े और बढ़ेंगे। ’’

'दीदीर सुरक्षा कवच' पहल के तहत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लगभग 3.5 लाख स्वयंसेवी 11 जनवरी से 60 दिनों के दौरान राज्य के लगभग 10 करोड़ लोगों से संपर्क करेंगे।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ये यात्राएं 11 जनवरी से शुरू होकर 45 दिनों तक चलेंगी। इस अवधि के दौरान टीएमसी के नेता सांस्कृतिक महत्व के स्थानों का दौरा करेंगे, स्थानीय प्रभावशाली लोगों के साथ सामुदायिक स्तर पर दोपहर का भोजन करेंगे तथा स्थानीय लोगों, पंचायत और नगरपालिका प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। वे क्षेत्र में रैलियां भी करेंगे।’’

यह भी पढ़ें | Narada Scam: TMC कार्यकर्ताओं ने CBI दफ्तर के बाहर की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव होने वाले हैं।

 










संबंधित समाचार