Triple Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, सनकी युवक ने फावड़े से की 3 लोगों की निर्मम हत्या

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार सुबह दिलदहलाने वाली वारदात की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर में त्रिपल मर्डर से  दहशत
गोरखपुर में त्रिपल मर्डर से दहशत


गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के कोइरान टोला में एक सनकी युवक ने अपने ही परिवार के तीन लोगों की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने घर की भैंस को भी बुरी तरह घायल कर डाला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हमला करने वाले आरोपी की पहचान रामस्याल (28 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।  

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: सोशल मीडिया की लत ने पति-पत्नी को पहुंचाया थाने, जानिए पूरा मामला

मृतकों की पहचान कुबेर (65 वर्ष) साधु (45 वर्ष) और  द्रौपदी (63 वर्ष) के रूप में हुई है। 

मामले की जानकारी देते जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ

जानकारी के अनुसार आरोपी रामस्याल मानसिक रूप से विकृत है उसने अपने ही परिवार के सदस्यों पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सनकी युवक ने एक पशु पर भी फावड़े से हमला किया जिससे मवेशी भी गंभीर रूप से घायल बताया है।  

पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

गांव में इस हत्याकांड के बाद मातम पसरा हुआ है। तीन बुजुर्गों की हत्या से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववालों का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसी भयानक घटना नहीं देखी। इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। 

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  










संबंधित समाचार