Triple Murder: एमपी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पुलिस के लिये पहेली बनी एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का यह मामला

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश से ट्रिपल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत ने सभी के होश उड़ा दिए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

FILE PHOTO
FILE PHOTO


उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन से ट्रिपल मर्डर का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यहां पिता-बेटे समेत तीन लोगों की हत्या की गई है। इनमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है।

हत्या की यह घटना जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के हरिनगर की है। पुलिस को घर से 28 किलोमीटर दूर इंगोरिया थाना इलाके में बुरावदा गांव की झाड़ियों में पिता और बेटे का शव मिला। जब पुलिस इन शवों को लेकर उनके घर पहुंची तो वहां दीवान के अंदर महिला का शव पड़ा मिला, महिला के हाथ-पैर भी बंधे हुए थे।

यह भी पढ़ें | मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती

पिता और बेटे के शव के पास से पुलिस को मोबाइल फोन और पहचान पत्र मिला था, इसी के आधार पर पुलिस मृतकों के घर गई। जहां उन्हें गेट पर ताला लटका हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए घर का ताला तोड़वाया और घर के अंदर गई। जहां एक कमरे से बहुत ही बदबू आ रही थी। जब घर की तलाशी हुई तो इस दौरान पुलिस को दीवान के अंदर बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने तुरंत ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले चार, पांच दिन से इस परिवार का कोई सदस्य दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम बुलायी गयी और घटनास्थल से सभी सबूत जुटाए गए।  बुजुर्ग महिला के शव पर धारदार हथियार के निशान है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई










संबंधित समाचार