मध्य प्रदेश: बारातियों से भरा ट्रक नदी में गिरा, 20 की मौत, कई घायल
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बरातियों से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर सोन नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हो गये हैं।
सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बरातियों से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर सोन नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
घटना के बाद मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। मृतकों में बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। मृतकों की सही संख्या के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
खबरों के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। इसी दौरान हनुमना रोड पर सोन नदी पर बने हनुमान पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया और यह बड़ा हादसा हआ।
इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे का ऐलान कर दिया। उन्होंंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है।
यह भी पढ़ें |
ईंधन से भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लगने से एक की मृत्यु, 21 घायल