अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने किया अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी टैक्स कटौती में से एक का एलान

डीएन संवाददाता

ट्रम्प प्रशासन ने कॉरपोरेट और व्यक्तिगत श्रेणियों दोनों में कर की दरों में काफी कमी के जरिये महत्वपूर्ण टैक्स कटौती की घोषणा की।

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


वॉशिंगटन: ट्रम्प प्रशासन ने कॉरपोरेट और व्यक्तिगत श्रेणियों दोनों में कर की दरों में काफी कमी के जरिये महत्वपूर्ण टैक्स कटौती की घोषणा की।

यह भी पढ़ें | ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते ट्रम्प : जरीफ

इसे ‘‘अमेरिकी इतिहास में हुई सबसे बड़ी कर कटौतियों में से एक’’ बताया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन के चुनावी वादे में टैक्स की दर में कटौती करने का वादा शामिल था। 

यह भी पढ़ें | भारत-अमेरिका के बीच दोस्‍ती का नया अध्‍याय बनेगी जी-20 में ट्रंप और मोदी की बातचीत

नए टैक्स प्रस्ताव के तहत कॉरपोरेट टैक्स को मौजूदा 35 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करना, व्यक्तिगत टैक्स की दरों में महत्वपूर्ण कटौती करना और मृत्यु कर जैसे कई करों की दर खत्म करना शामिल है। इसके तहत इनकम टैक्स की स्लैब को घटाकर तीन करने का प्रस्ताव है, जिससे अमेरिकी नागरिकों पर टैक्स का भार कम होगा। तीन नई स्लैब 10 फीसदी, 25 फीसदी और 35 फीसदी होंगी। अभी तक अमेरिका में इनकम टैक्स की कुल सात स्लैब हैं।










संबंधित समाचार