Russia: तुर्की का सीरिया में संभावित अभियान पर रूस ने नराज़गी, बताया अभियान को अनुचित

डीएन ब्यूरो

सीरिया के लिए रूस के विशेष राष्ट्रपति दूत अलेक्जेंडर लावेरेंटेव ने कहा कि रूस सीरिया में तुर्की के संभावित अभियान को अनुचित मानता है और इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करता हैं।

तुर्की का सीरिया में संभावित अभियान अनुचित: रूस (फाइल फोटो)
तुर्की का सीरिया में संभावित अभियान अनुचित: रूस (फाइल फोटो)


नूर-सुल्तान: सीरिया के लिए रूस के विशेष राष्ट्रपति दूत अलेक्जेंडर लावेरेंटेव ने कहा कि रूस सीरिया में तुर्की के संभावित अभियान को अनुचित मानता है और इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करता हैं।

यह भी पढ़ें | International News: तुर्की ने सीरिया में संघर्ष विराम जारी रखने का वादा: डोनाल्ड ट्रम्प

श्री लावेरेंटेव ने संवाददाताओं से कहा, “हमारा मानना ​​है कि यह एक अनुचित कदम होगा। इससे अस्थिरता और तनाव बढ़ सकता है तथा देश में सशस्त्र टकराव का एक नया दौर शुरू हो सकता है।” (वार्ता/स्पूतनिक)

यह भी पढ़ें | Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 100 के पार, तहस-नहस हुई कई जिंदगियां

 










संबंधित समाचार