Chhattisgarh: बीजापुर में आईईडी विस्फोट, दो जवान घायल, एक नक्सली ढेर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट में दो डीआरजी जवान घायल हो गए। वहीं, गोलीबारी में एक नक्सली भी ढेर हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


छत्तीसगढ़: बीजापुर में हुए आईईडी विस्फोट में दो डीआरजी जवान घायल हो गए हैं। वहीं, गोलीबारी में एक नक्सली भी ढेर हुआ है। इसकी घटना की जानकारी एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने दी।

यह भी पढ़ें | Naxal Encounter: अबूझमाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, अब तक 7 नक्सली ढेर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ गंगलूर थाना क्षेत्र के मुंगा गांव के जंगल में उस समय हुई जब जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि मुंगा क्षेत्र में माओवादियों के डिवीजनल कमेटी सदस्य दिनेश मोडियम, कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला व अन्य नेताओं के साथ 30-40 कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। गश्ती दल इलाके की घेराबंदी कर रही था तभी गोलीबारी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें | UP by Election: यूपी में बेहद सुस्त मतदान, 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े जारी

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ बंद होने के बाद एक नक्सली का शव, एक 9 एमएम पिस्तौल, एक आईईडी, आईईडी को ट्रिगर करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले 6 रिमोट स्विच और अन्य माओवादी-संबंधित सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने एक विस्फोट किया, जिससे डीआरजी के दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।










संबंधित समाचार