Maharashtra: कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दो मजदूरों की मौत (फ़ाइल)
दो मजदूरों की मौत (फ़ाइल)


नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमर मरकाम (22) और शंकर उइके (24) अपराह्न करीब सवा दो बजे राजनगर इलाके में निजी परिसर में स्थित 55 फुट गहरे कुएं में घुसे, लेकिन जहरीली गैस के कारण कुछ ही देर में बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: कुएं की खुदाई के लिए किए गए विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

उन्होंने बताया, “कुएं के मालिक ने पुलिस को सूचित किया, क्योंकि दोनों मजदूरों ने जवाब देना बंद कर दिया था। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शाम को शव बाहर निकाले गये।”

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के कुएं में उतरे थे।

यह भी पढ़ें | Mumbai: पालघर के केमिकल संयंत्र में गैस का रिसाव, एक मजदूर की मौत, चार अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।










संबंधित समाचार