जम्मू-कश्मीर: सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद
उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
सोपोर:जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। जम्मू और कश्मीर के सोपोर स्थित बेहरामपोरा इलाके में शुक्रवार की सुबह से जारी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
Jammu and Kashmir: Two terrorists neutralised and one soldier killed in action in an ongoing encounter in Sopore. pic.twitter.com/dGGiJe9eAX
यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया
— ANI (@ANI) October 26, 2018
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढ़ेर
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद इलाके में घेराबंदी और सर्च आपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़.. तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में गुरूवार को आतंकवादियों की ओर से स्नाइपर राइफल से किए गए हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। पिछले एक हफ्ते में यह इस तरह का दूसरा हमला है। गुरुवार को ही राज्य के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।