Encounter In UP: बागपत में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम को बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम को बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आज शाम यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
उन्होंने बताया कि छपरौली थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम बौढ़ा टांडा सड़क मार्ग पर चैकिंग अभियान पर थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने शक होने पर उनको रुकने का इशारा किया मगर वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी उनका पीछा किया। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह वही पर लड़खड़ा कर गिर पड़ा। पुलिस ने उसके साथी को भी दबोच लिया।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी में जारी है ताबड़तोड़ एनकाउंटर.. दो दिनों में 15 मुठभेड़
पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जुनैद पुत्र रियाज व विशाल पुत्र राजीव निवासी तितरवाडा जनपद शामली बताया। (वार्ता)