Maharajganj News: सरकारी अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामा और तोड़फोड़, इलाज कराने आए लोगों ने काटा हंगामा; मचा बवाल
सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराने आए तीन लोगों ने तोड़फोड़ किया है। जिसके चलते यहां हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: जिले के धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को इलाज कराने आए तीन लोगों ने हंगामा कर दिया। डॉक्टर को पहले देखने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने वहां मौजूद चौकीदार की भी पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें |
पीएम आवास योजना के लिए पात्र परिवारों का हुआ सर्वे, सामने आई चौंकाने वाली अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डॉ. प्रकाश सिंह चौधरी ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे, तभी तीन लोग बिना नंबर लगे सीधे डॉक्टर को देखने की जिद करने लगे। मना करने पर उन्होंने बदसलूकी और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर मौजूद चौकीदार ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
यह भी पढ़ें |
पहले मां को किया बेहोश, फिर दो माह की बच्ची के साथ...; हैरान कर देने वाला मामला
घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित चौकीदार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।