हिन्दू राष्ट्र शक्ति ने की सपा सांसद को निष्कासित करने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डीएन संवाददाता

हिंदू राष्ट्र शक्ति के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही उन्होने बड़ी मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हिंदू राष्ट्र शक्ति के पदाधिकारी
ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हिंदू राष्ट्र शक्ति के पदाधिकारी


बाराबंकी: आज हिन्दू राष्ट्र शक्ति के तत्वावधान में सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को राज्यसभा से निष्कासित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन राज्यसभा के सभापति को संबोधित किया गया।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में ज्वैलर्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,ज्ञापन में कहा गया कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने हमारे महापुरुष राणा सांगा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द 'देशद्रोही' का प्रयोग किया है, जिससे क्षत्रिय समाज सहित समस्त हिन्दू समाज की आस्था, भावना और श्रद्धा को गहरी ठेस पहुंची है। ऐसे में हिन्दू राष्ट्र शक्ति ने मांग की है कि सपा सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें राज्यसभा से निष्कासित किया जाए।

यह भी पढ़ें | खाद्यान्न वितरण योजना को लेकर बड़ी खबर, बढ़ाई गई केवाईसी की तारीख

ज्ञापन सौंपने वालों में हिंदू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू, हिंदू राष्ट्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय कुमार पांडेय, मंडल प्रभारी अंकुर सिंह, जिला अध्यक्ष शिवम सिंह, क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष नंदलाल सिंह, जिला प्रभारी प्रशांत मिश्रा, जिला संगठन मंत्री विवेक राजपूत, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, तहसील प्रभारी हैदरगढ़ वीरेंद्र कुमार, ब्लॉक संयोजक सिद्धौर सचिन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मसौली बलराम, ब्लॉक संगठन मंत्री मदन यादव, नगर प्रभारी प्रमोद कश्यप, सिद्धौर नगर अध्यक्ष दीना रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामराज कनौजिया, भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश शर्मा, पंकज कुमार सभासद, आलोक विश्वकर्मा सभासद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार