उद्धव ठाकरे को उनके ही विधायकों ने बर्खास्त कर दिया
महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके ही विधायकों ने शिवसेना से ‘बर्खास्त’ कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके ही विधायकों ने शिवसेना से ‘बर्खास्त’ कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता महाजन ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे की शिवसेना के करीब 40 विधायकों ने उनके खिलाफ बगावत कर दी और अब पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है।”
उन्होंने कहा, “ऐसा समय आ गया है कि उन्हें (उद्धव को) उनके ही विधायकों ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।”
मंत्री ने कहा कि शिंदे खेमे के 40 'बागी' विधायकों ने शिवसेना नहीं छोड़ी थी, लेकिन अन्य (जो ठाकरे के प्रति वफादार थे) ने पार्टी छोड़ी थी।
यह भी पढ़ें |
शिंदे गुट को ‘शिवसेना’ का नाम-निशान देने के आयोग के फैसले पर जानिये ये बड़ी सियासी राय