जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ सुनक का हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और वरिष्ठ राजनयिकों ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें |
अक्षरधाम मंदिर में नंगे पैर चले 'प्राउड हिंदू' ऋषि सुनक, पत्नी अक्षता संग की आरती
अतिथियों ने यहां हवाई अड्डे पर उनके सम्मान में आयोजित पारंपरिक नृत्य की सराहना की।
अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सुनक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें |
UK: ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक निर्विरोध निर्वाचित; 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ, जानिये उनसे जुड़ी खास बातें
इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री सुनक ने कहा था कि ब्रिटेन और भारत के बीच संबंध दोनों देशों के भविष्य को परिभाषित करेंगे।