UNGA President: ऐसे समय में भारत आकर खुशी हुई, जब वह दीवाली मना रहा है

डीएन ब्यूरो

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने सोमवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की। अपनी यात्रा के दौरान वह अपने भारतीय वार्ताकारों के साथ भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक निकाय के साथ नयी दिल्ली की भागीदारी सहित विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत आकर खुशी हुई
भारत आकर खुशी हुई


नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने सोमवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की। अपनी यात्रा के दौरान वह अपने भारतीय वार्ताकारों के साथ भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक निकाय के साथ नयी दिल्ली की भागीदारी सहित विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

फ्रांसिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ऐसे शुभ दिन पर नयी दिल्ली आकर खुशी हुई जब देश अपनी ‘दूसरी दीवाली’ मना रहा है।’’

यह भी पढ़ें: भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर भारत और मालदीव में आधिकारिक वार्ता शुरू

यह भी पढ़ें | संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे भारत, पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा, ‘‘अगले कुछ दिनों में शांति, प्रगति, समृद्धि और स्थिरता पर सार्थक चर्चा की उम्मीद है!’’

दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष (PGA) ने राजघाट का दौरा किया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: कैसे लीक हुई रामलला की खुली आंखों वाली तस्वीर, पुजारी ने जांच की मांग

यह भी पढ़ें | World Bank: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, अजय बंगा का विश्व बैंक अध्यक्ष बनना तय; जानिये उनके बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके कार्यालय ने कहा कि फ्रांसिस भारत सरकार के नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

नयी दिल्ली में पीजीए विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

यह चर्चा भू-राजनीतिक तनाव और संयुक्त राष्ट्र में भारत की भागीदारी एवं योगदान पर केंद्रित होने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार