बजट 2018-19: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, बड़ी कंपनियों को देना होगा ज्यादा टैक्स
वित्त बजट 2018-19 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। टैक्स छूट सीमा भी पहले जैसे ही होगी। आम जनता समेत नौकरी पैशा लोगों को इस बजट से टैक्स स्लेब में बदलाव की उम्मीद थी, लेकिन बजट से उन्हें निराशा मिली..
नई दिल्ली: वित्त बजट 2018-19 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नौकरी-पेशा लोगों के लिए इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही सरकार ने कस्टम ड्यूटी भी बढ़ा दी है। टैक्स छूट सीमा 2.5 लाख रुपए ही होगी। जबकि टैक्स बचाने की सीमा 1.50 लाख रुपए ही होगी।
बजट में बड़ी और 250 करोड़ सेअधिक का टर्न ओवर करने वाली कंपनियों को 25 फीसदी टैक्स देने होगा।
यह भी पढ़ें |
बजट-2018: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों समेत कई के वेतन में बढ़ोत्तरी
इस बजट से आम जनता समेत नौकरी-पेशा लोगों को काफी उम्मीदें थी। माना जा रहा था कि सरकार मौजूदा टैक्स की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर सकती है।यदि ऐसा होता तो 3 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता।
यद्यपि वित्त मंत्री ने घोषणा की कि इनकम टैक्स में स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत 40 हजार रुपये की छूट मिलेगी। डिपॉजिट पर मिलने वाली छूट 10 हजार रुपये से बढ़कर 50 हजार करने का भी घोषणा की गई। लेकिन इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव न होने से वेतनभोगी लोग काफी निराश है।
यह भी पढ़ें |
कीर्ति आजाद की पत्नी ने आप को कहा अलविदा..अब कांग्रेस में हुईं शामिल